Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Sep 2019 · 1 min read

मेरी मां

उठता हूं 7:00 बजे मैं
तुम 5:00 बजे जग जाती हो मेरी मां
बचपन से आज तक मैं देख रहा हूं तुमको मां
कितनी सुंदर कितनी प्यारी लगती हो
तुम मेरी मां
उठता हूं 7:00 बजे मैं तुम 5:00 बजे जग जाती
मेरी मां
सूरज को उगने से पहले
चिड़िया को चहकने से पहले
उठ जाती है मेरी मां
करती योगा रोज सवेरे
पूजा पाठ करती हर रोज
नाश्ता में कभी आलू पराठे
और चटनी बनाती हो
तो कभी बनाती पूरी हलवा
भुजिया भी बनाती हो
सूरज को उगने से पहले
चिड़िया को चहकने से पहले
उठ जाती है मेरी मां
कितनी सुंदर
कितनी प्यारी
लगती हो तुम मेरी मां
समय से उठना समय से सोना
यह बात बतलाती मेरी मां
स्वस्थ रहोगे जीवन भर
जो तुम अपनाएं मेरी बात
सूरज को उगने से पहले
चिड़िया को चहकने से पहले
उठ जाती है मेरी मां
मैं भी उठूंगा 5:00 बजे
यह वादा करता हूं मेरी मां
योगा करेंगे प्रतिदिन हम
मंदिर साथ में जाएंगे
आज से बदलेंगे बुरी आदत
अपनाएंगे अच्छी बात
कितनी सुंदर कितनी प्यारी
लगती हो तुम मेरी मां

उज्जवल मिश्र

Loading...