Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Sep 2019 · 1 min read

मुजरालय

पायल की छन छन
चूड़ियों की खन खन
तबले की थप थप
घुंघरूओ की छनन छनन
नृत्य और संगीत का रस
काम का सिंगार का रस
या यूं कि कहो मदिरालय
या कहो मुजरालय

आम बस्ती से अलग बसी
वो मशहूर वो बदनाम गलियां
जानता है हर शरीफ शख्स पर
फिर भी है वो गुमनाम गलियां
न बिजली न पानी न सड़कें
ना ही कोई विद्यालय न शिवालय
जहां आबाद है ये मुजरालय

जीने का हक तो है इन्हें
पर जिंदगी तो कही है नहीं
सूरज रोज निकलता है यहां
धूप भी आती है आंगन में
पर रोशनी तो कही है नहीं
ललचा रही है एक तितली
हवस के भूखे भवरों को
जिसे उड़ना चाहिए फूलों पर
वो आ पहुंची है मुजरालय

Loading...