Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Sep 2019 · 1 min read

चाँद में लगा दाग

तुम हद बेहद खूबसूरत
मै बेहद ही बदसूरत प्रिय
तुम चंद्रमा की मूरत हो
मैं चाँद में लगा दाग प्रिय
तुम सुन्दरता की मूरत हो
मैं बदसूरत काला साँड प्रिय
तुम फिल्मी हेमामालिनी हो
मै परेश रावल नाग प्रिय
तुम महलों की रानी हो
मैं रंक सुदामा हूँ प्रिय
दो नैन प्याले शराब तेरे
मैं धरती पर डूली शराब प्रिय
तुम हुश्न क्यारी फूलों की
मैं कांटों भरा ताज प्रिय
कुदरत ने बनाई फुर्सत में
मै सेल में मिला सामान प्रिय
तुम खिला फूल कमल सा
मैं मुरझाया सूरजमुखी प्रिय
तुम हँसती खनकती पांजेब सी
मैं मंदिर में बजता स्पीकर प्रिय
कोयल.सी रसीली तेरी वाणी
मै काग की कर्कश काँ काँ प्रिय
तुम सुबह की अलसाई अंगड़ाई
मै बीती शाम का पहर.प्रिय
तुम खिला गुलिंस्तां फूलों का
मैं पकी फसल खराब प्रिय
तुम अंबर से आई हूर परी
मै कलयुगी पैदा ईंसान प्रिय

सुखविंद्र सिंह मनसीरत

Loading...