Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Sep 2019 · 1 min read

शिक्षक दिवस

शिक्षक हैं महान शिक्षक को सलाम
शिक्षक दिवस पर कोटि कोटि प्रणाम

भविष्यनिर्माणकर्ता और है सृजनहार
कच्ची मिट्टी को देता है निश्चित आकार
संसार में अब तक नहीं किसी का है
शिक्षक पदनाम जितना मान सम्मान

प्रथम शिक्षक होती है जननी पालक माँ
द्वितीय दर्जा होता शिक्षक पर पहले माँ
शिक्षक चरण धूलि से नहीं हैं पवित्र थां
शिक्षक के ओहदे में मिलता दुआ सलाम

स्वयं चलकर बच्चों को राह दिखाता हैं
कच्ची मिट्टी में से हीरे मोती तराशता है
खुद जलकर औरों को प्रकाश दिखाता है
शिक्षक सारे जग में कहलाता है महान

छात्र अध्यापक ऐसे जैसे हों दिया बाती
सोई हुई प्रतिभा निज प्रयासों से जगादी
प्रेरणा से है करता शिक्षक ऊर्जा संचार
शिक्षक मार्गदर्शक प्रेरक का करता काम

सदभावी सदगुणों का वो करता है निर्माण
संस्कृति संस्कारों से करता हैं राष्ट्र निर्माण
धरातल से व्य़ोम तक शिक्षा प्रचार प्रसार
जन नागरिक को बनाता है अच्छा ईंसान

हीरे की कीमत पहचानता है जौहरी समान
पढा लिखा कर बनाता हैं वो अच्छा ईन्सान
अच्छी आदतों का शिक्षक करता है निर्माण
रहा सदा पछताताजो न करें शिक्षक सम्मान

आओ मिलकर करते हैं पारित एक फरमान
शिक्षक दिवस पर करते हैं शिक्षक सम्मान
क्शिक्षक का कभी वंचित न कहो अधिकार
शिक्षक का ऐसे ही होता रहे सदा मान सम्मान

शिक्षक है महान शिक्षक को सलाम हो सदा
शिक्षक दिवस पर कोटि कोटि प्रणाम हो हदा

सुखविंद्र सिंह मनसीरत

Loading...