Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Sep 2019 · 1 min read

प्रेम

दिल से दिल मिल गया है जब से
जीवन का प्यारा गीत मधुर हो गया

निर्जन बंजर विरान था मेरा जीवन
प्यार पा कर तेरा बागमबग हो गया

वर्षो से तड़फता था दिल प्रेम तराने को
प्रेमवर्षा की बूंदों से दिल तरतर्रार हो गया

कायनात पर नियामत है राग प्रणय का
वैराग्य भरा मन मेरा अनुरागी हो गया

रंगों से भरी धरती हेत श्रेष्ठ है सृष्टि फर
रंगहीन था जो जीवन रंगलीन हो गया

हँसी ठिठोली कहकहों भरी थी जिन्दगी
प्रेमसागर में डूबकर प्रेमिल सा हो गया

ना जात धर्म देखे ना ही देखे रंक राजा
प्रेम की स्नेही भाषा दिल स्नेहिल हो गया

प्रेम सजा देता हैं, आनन्दित भी होता है
जिस रूप में भी हो प्रेम अमृत हो गया

जिस तन लागे वो जाने क्या होता है प्रेम
प्रेम अग्नि में जो जले प्रेम बेदर्दी हो गया

दीवानों सा नहीं जीवन मोह माया से परे
प्रेमधन से बड़ा नही धन, धनाढय हो गया

प्रेम अंधा होता है कुछ दिखाई नहीं देता
आँखों का आँखों से नजराना हो गया

दिल से दिल मिल गया है जब से
जीवन का प्यारा गीत मधुर हो गया

सुखविंद्र सिंह मनसीरत

Loading...