Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Aug 2019 · 1 min read

हौसले हो बुलंद

नहीं होती
सफलता में
बाधक
कोई लाचारी
लांघ सकते है
दिव्यांग भी पर्वत
सब चाहिए
हिम्मत- हौसला

भविष्य बनते हैं
माता पिता
बच्चों का
हो चाहे कोई
मजबूरी

लड़ता है
सैनिक
देश की खातिर
दूर कर सब
लाचारियां
मजबूरियाँ
घर परिवार की

न दे
बुढापे में
ईश्वर
लाचारी
होता है
और मुश्किल
जीवन
जब छोड़
जाते हैं
अकेला बच्चे
नहीं समझते
मजबूरी

स्वलिखित लेखक संतोष श्रीवास्तव भोपाल

Loading...