Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Aug 2019 · 1 min read

दूर जाने की जिद न करो..

दूर जाने की जिद न करो हमसे ए मेरे प्यारे सनम–2
हो जाओगे हमसे दूर तो बेकस ही हो जाएंगे हम
पास आइए कि हम कभी होंगे जुदा नहीं
दिल को मेरे सुकून का आलम तो दीजिये
मुश्किल से प्यार में वफ़ा मिलती है जानेमन
दूर जाने की जिद न करो हमसे ए मेरे प्यारे सनम–2
हो जाओगे हमसे दूर तो बेकस ही हो जाएंगे हम
अब तक तो तुम थे मुझसे अनजान अजनबी से
जाना जो तुमने मुझको तो मेरी पहचान अब नहीं
दे जाऊंगा तुमको सब दिल-ए-अहसास जानेमन
दूर जाने की जिद न करो हमसे ए मेरे प्यारे सनम–2
हो जाओगे हमसे दूर तो बेकस ही हो जाएंगे हम।

बेकस=अकेला

Loading...