Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Aug 2019 · 1 min read

बता जिंदगी कैसी रही

यह कविता मेरे द्वारा अनुभव किये एक घटनाक्रम
काव्य रूप है

मौत उसके सामने खड़ी
मुस्कुरा के उससे
कहने लगी
जिंदगी कैसी रही

थी वो उथले
जल भंबर के रूप में
उसने पूंछा
बता क्योँ
कूदा नशे में
मुझमे
जब मैं खुले
आसमान में
बरसात के पानी से
नहा रही
अब बता
जिंदगी कैसी रही

यह सुनके उसका
मन ठहर गया
वो गहरी
सोच में पड़ गया
थे जब बरसात
में मेघा बरस
रहे
तो हम
क्यों इन
बरसती
बूंदों को
छोड़कर
शौक शौक में
नहाने
कल- कल
करते बहते हुए
पानी में कूद
गए
गलती तो
सारी
हमारी रही
अब
क्या जिंदगी
में अतिंम सांस न रही

-जारी

©कुल’दीप’ मिश्रा

Loading...