Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Aug 2019 · 1 min read

स्वपन

सपना जो देखा आँखों में साकार हो गया
दिलदार मेरा प्यार रहमत नसीब हो गया

खुशनसीब हूँ जो उनका साथ मिला
साथ क्या मिला बेइंतहा प्यार मिला
यार मेरा प्यार हमसफर हो गया
दिलदार मेरा प्यार रहमत नसीबहो गया

हुस्न रूप की तारीफ मैं क्या करूँ
मदहोश सूरत में मैं शब्द क्या कहूँ
प्यारी सी मूरत का दीवाना हो गया
दिलदार मेरा प्यार रहमत नसीब हो गया

मखमली यौवन खिला फूल कमल का
रेशमी जुल्फें रूप लहराती फसल का
बंजर जीवन में प्यार का वर्षण हो गया
दिलदार मेरा प्यार रहमत नसीब हो गया

फूल सा बदन स्वच्छ मोती सा तन मन
सौंदर्य की पूर्ण मूरत अर्पित तन मन धन
शुक्रिया, दीदारे मोहब्बत दर्शन हो गया
दिलदार मेरा प्यार रहमत नसीब हो गया

सपना जो देखा आँखों ने साकार हो गया
दिलदार मेरा प्यार रहमत नसीब हो गया

सुखविंद्र सिंह मनसीरत

Loading...