Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Jul 2019 · 1 min read

बादल अच्छा लगता है

दूर गगन तक फैला बादल अच्छा लगता है
है थोड़ा आवारा पागल अच्छा लगता है

नीले नीले कपड़े इसके श्वेत रुई से गाल
कभी लगाता है जब काजल अच्छा लगता है

चाँद सजाता है बादल के माथे पर बिंदी
टँका सितारों का भी आँचल अच्छा लगता है

कभी डराता काला बादल कभी धूप में बरसे
करता रहता अक्सर ये छल अच्छा लगता है

चित्र बनाता रहता बादल नभ में नये नये
इंद्रधनुष जब बनता वो पल अच्छा लगता है

उमड़ घुमड़ कर गरज गरज करे ‘अर्चना’ बातें
जब बरसाता है बादल जल अच्छा लगता है

16-07-2019
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद

Loading...