Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Jun 2019 · 1 min read

सच्चे सम्बन्ध हमेशा कायम रहते हैं

✍?लोग यूं ही कहते हैं.. Whatsapp और Facebook समय की बर्बादी है..अच्छा लगता है मुझे जब हमारे अपने गुड मार्निन्ग..गुड नाईट के मैसेज़ करते हैं..इसका मतलब ये नहीं कि उनके पास कोई काम नहीं होता..बस वो रिश्तो को अपने काम से ज्यादा महत्व देते हैं..रिश्ते निभाना भी सबके वश की बात नहीं..कोई भी इंसान इतना व्यस्त नहीं होता कि अपनों को याद करने के लिए उनके पास एक मिनट का भी वक्त न हो..मिलें न मिलें..बात हो या न हो..और कुछ नहीं बस सच्चे रिश्तो का तो एहसास ही काफ़ी है…चाहे जीवन में कैसी भी परिस्थितियाँ आ जायें..सच्चाई और सच्चे सम्बन्ध उसी तरह कायम रहते हैं..जैसे पानी में तेल की बूँदे तैरती रहती हैं..इसलिये..

*छोटी सी ज़िन्दगी है..मुस्कुराते रहो
न जाने कल हो न हो
अपनों को अपनी याद दिलाते रहो
खुद भी हंसो और हंसाते रहो
अहं से ना तोडो ये प्यारे से बंधन
सच्चे रिश्ते ये रहेंगेें यूं ही कायम
किरदार बस ईमानदारी से निभाते रहो*

© अनुजा

Loading...