Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Jun 2019 · 1 min read

पैसा

तुझे पाने के लिए
इस दुनिया मे
हर किसी शख्स को
परेशान देखा है मैंने ।

तेरी चाहत के लिये
मदहोश नशे मे
बेतहाशा हवस को
हैवान देखा है मैंने ।

जिन्दगी की आखिरी सांस तक
तुझे पास रखने की जिद मे
हर किसी इंसान को
हैरान देखा है मैंने ।

पैसा नाम है तेरा
ताकत बहुत है तुझमे
जिनके पास रहा उनको
परवान देखा है मैंने ।।

राज विग 02 .06.2019.

Loading...