Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 May 2019 · 1 min read

नवगीत

नेता हैं
*****

नेता हैं
कुछ भी कह देंगे
भाषा से क्या लेना-देना
इनको तो बस वोट चाहिये

ये तो हैं
केले के पत्ते
भिड़ के हैं
ये लटके छत्ते
चापलूस
बस बनकर रहिये
भूख-प्यास
की बात न कहिये
जनता से क्या लेना-देना
इनको तो बस नोट चाहिये

संसद में
शतरंज खेलते
राज्यसभा
में डंड पेलते
लगते हैं
काशी का पंडा
लिये हाथ
में ऊँचा झंडा
रोटी से क्या लेना-देना
इनको तो अखरोट चाहिये

कोई भी
जा बसे जहन्नुम
इनका है
बस एक तरन्नुम
अवसर को
अजमा लेते हैं
मुद्दा मिला
भुना लेते हैं
जनसेवा ? क्या लेना-देना
इनको तो बस ओट चाहिये

शिवानन्द सिंह ‘सहयोगी’
मेरठ

Loading...