Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 May 2019 · 1 min read

ईमानदार प्रेम

ईमानदार प्रेम हर किसी के
वश की बात नहीं होती ।

वफा की आग जलाये रखना
हर शमा की अरदास नहीं होती ।

करना है आसान इश्के-मोहब्बत
ये मोहब्बत कायम रखना
हर शख्स का फितूर नहीं होता ।

प्रेम में लफ्जों का बुनना है
जाल बड़ा आसान
इस जाल पे जो चल सके
हर किसी मेंं ये कुव्वत नहीं होती ।।
~रश्मि

Loading...