Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Apr 2019 · 1 min read

विंग पायलट अभिनंदन की जय

विंग पायलट अभिनंदन की जय
(१)
विस्फोटक गाड़ी घुस आया,
पुलवामा को बंम से उड़ाया।
भारत की नींद चुराया,
देश की वीरो ने वीर गति पाया।
(२)
बदले की शोला को भड़काया,
सर्जिकल स्ट्राइक कर पाक से आया।
आतंकी ठिकानों को खाक में मिलाया,
अदम शौर्य की साहस दिखलाया।
(३)
सीजफायर उलंघ्घन कर गलती दुहराया,
भारतीय सैनिकों ने खूब मजा चखाया।
देश सीमा में लड़ाकू विमान घुसाया,
योद्धा अभिनंदन ने मार गिराया।
(४)
पैराशूट से उतर कर दहाड़ लगाया,
पाक सीमा में जय हिन्द की नारा लगाया।
पाक सैनिक देखकर उसे घबराया,
ऐसा जाबाज वीर मेरा अभिनंदन भाया।
********************************
रचनाकार कवि डीजेन्द्र क़ुर्रे “कोहिनूर”
पीपरभवना, बिलाईगढ़, बलौदाबाजार (छ. ग.)
‌8120587822

Loading...