Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Mar 2019 · 1 min read

मानव से जल की बात

विश्व जल दिवस पर एक कविता

जल ने हमको जीवन दिया है
जल पर हमने कैसा किया है यह आघात
यक्ष प्रश्न जल पूछ रहा है
और खड़ा है मौन मानव सुनकर जल की बात

मैंने ही तुमको धरा पर जीवन का वरदान दिया है
तुमने मेरी आशाओं को अपमान का सम्मान दिया है
मेरे भीतर के जीवधारियों के कष्ट में योगदान दिया है
आंखों में तुम्हारे जल हो,जल ने श्राप महान दिया है

जब तक अस्तित्व है मेरा तुम सोच लो
याद रखना चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात
यक्ष प्रश्न जल………..
और खड़ा है……………..

तुम ने अपना सारा अपशिष्ट मुझमें मिलान किया है
प्रदूषण के बाण से मेरा कितना शरसंधान किया है
मेरे मार्ग को बाधित कर मुझे हमेशा परेशान किया है
मेरा अपव्यय कर मेरी उपस्थिति का अपमान किया है

मुझको मिटाकर सोचते हो तुम यही
मैं मिट गया तो देखना,फिर क्या है तुम्हारी औकात?
यक्ष प्रश्न……………..
और खड़ा है……………….

जल ने वसुंधरा के पोषण का पुण्य अभियान लिया है
जल में, जल से जीवन है जल ने यह भी जान लिया है
मानव ने तो केवल अपने स्वार्थ को प्रधान मान लिया है
जल ने मानव से क्रुद्ध होकर अब घमासान ठान लिया है

यदि धरा में जल ना हो तो निर्जल हे निर्लज्ज
मानव की शिक्षा पर अज्ञानता की है यह कुठारी घात
यक्ष प्रश्न……………..
और खड़ा है………………

पूर्णतः मौलिक स्वरचित सृजन
आदित्य कुमार भारती
टेंगनमाड़ा, बिलासपुर, छ.ग.

Loading...