Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Mar 2019 · 1 min read

।। आओ मिलकर पेड़ लगाए ।।

पेड़ उगाओ
भरपूर उगाओ
प्रकृति की गोद मे
जीवन बिताओ

हरियाली सा जीवन को
सीमेंट का जंगल मत बनाओ
सुख रही है धरती देखो
बारिश के रूठ जाने से
पेड़ लगा कर उसे मनाओ
भरपूर लगाओ भरपूर उगाओ

जीवन मे एक पेड़ लगाए
प्रण करो यह सब मिलकर
जल जमीन जंगल बचाकर
इस धरती को स्वर्ग बनाए

आओ मिलकर पेड़ लगाए
इस धरती को स्वर्ग बनाये…

प्रोफ़ेसर दिनेश किशोर गुप्ता
8007179747

Loading...