Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Mar 2019 · 1 min read

ग़ज़ल

ज़रा सी ठेस लग जाने से ये टूटा नही होता
बना पत्थर का होता काश दिल शीशा नही होता

मुआफी माँग लेते हैं तो इज़्ज़त और बढ़ती है
मुआफी माँगने से आदमी छोटा नहीं होता

ज़लीलो ख्वार न होते कभी दुनिया की नजरों में
ज़मीर अपना मियाँ तुमने अगर बैचा नहीं होता

हमेशा टूटते देखे हैं हमने ख्वाब भी लेकिन
कभी ऐसा भी हो जाता हे जो सोचा नही होता

अगर ना माँगता उस से विरासत बाप दादा की
तो फिर भाई भी मेरा इस तरह रूठा नही होता

बड़ी मेहनत से बनता हे बड़ा इन्सान दुनिया में
उठा कर ऐडियां अपनी कोई ऊंचा नहीं होता

न पड जाना कहीं तुम इश्क के चक्कर में ऐ आतिफ
मरज़ ऐसा हे ये इसमें कोई अच्छा नही होता

इरशाद आतिफ (अहमदाबाद )
09173421920

Loading...