Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Feb 2019 · 2 min read

ज़िंदगी...

हुआ जन्म जब घर मैं आया ..
खुशी मनाई घर आँगन हर्शाया …
सब अपने यूँ लगे फ़िक्र से,
घर- बाहरवालों का भी मन मुस्काया ।
क्या यही है ये जिंदगानी ……..
जब में लायक़ हुआ चलन को ..
मिला दाख़िला स्कूल चला में,
मिले मुझे कुछ यारी अपने,
जिनके साथ में खेला करता ।
क्या यही है ये जिंदगानी ………
जब मैं कुछ और बढ़ा हुआ तो,
निकल स्कूल कॉलेज चला में,
मिले वहाँ पर भी कुछ ऐसे लोग,
जिनसे मिलती हरदिन नई ऊर्जा ।
क्या यही है ये जिंदगानी ……….
कॉलेज से पढ़कर में निकल,
लगी फ़िक्र कुछ करने की,
बहुत दिनों तक यूँ ही घूमे,
आखिर मिली एक तुच्छ नौकरी ।
क्या यही है ये जिंदगानी ………..
कहते-कहते परिवारी नहीं थकते ..
पुत्र बना म्हारा बालट्टर…
हमको भी कुछ समझ नहीं आया,
नातेदारों ने इक रिश्ता सुझाया, परिवारीजनों के मन को भाया ।
क्या यही है ये जिंदगानी ……..

जब मेरे मन कुछ समझ में आता
उलझा में परिवार में आके,
चल रही ज़िंदगी अपनी राह,
अब जिम्मेदारी में ख़ूब निभाता ।
क्या यही है ये जिंदगानी …………
अब बच्चों भी बड़े हो गए,
अपनी राह पर खड़े हो गए….
पड़ेगा सोचना इनके बारे में,
यूँ लगी व्यर्थ की चिंता है ।
क्या यही है ये जिंदगानी ………….
कभी न सोचा अपने बारे मैं,
कट गयी जिंदगी यूँ ही विरले…
क्या ये जिंदगी अपनी है ,
या रखता ख़्याल दूसरी का ।
क्या यही है ये जिंदगानी…………
अब ना ही कोई शिक़वा है,..
और ना ही कोई शिकायत है,
जैसी भी है अपनी ही है
करनी है इसकी रखवाली .।
क्या यही है ये जिंदगानी ………..
अब मुझको नहीं रहना है,
ना मुझको अब सब सहना है,
कब तक मैं ये सहता रहुँगा,
रह गयी कुछ दिन की कहानी है ।
क्या यही है ये जिंदगानी ………….
खत्म हुआ ये जीवन अपना,
न करता कोई भी अब परवाह ,
सहने को अब कुछ न बचा है
ये खत्म हुई यूँ कहानी है ।
क्या यही है ये जिंदगानी …………

©आर एस “आघात”*
अलीगढ़

Loading...