Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Feb 2019 · 1 min read

पुलवामा अटैक

कंधार, संसद,पठानकोट.और पुलवामा मे कर विस्फोट
पाल वहम,तुम सोच रहे ,जंग जीत गये,
मां भारती के वीर जवान, एक माँ के
सच्चे सपूत और मीत गये।
वीर जवानों की शहादत को
हम युं न जाने देंगे
हर मौत के कहर का बदला
शिद्दत से ,सुद समेत लेंगे
अनेक सर्जिकल स्ट्राइक से
ना-पाक मंसुबे तोड़ देंगे
क्यारियों मे फैले लहु की कसम
ए आतंकवाद तु पाल न.कोई वहम
ये वहम हम पल मे तोड़ देंगें
पुरे पाक को जडं से उखाड़ देंगे……..।।।
नेताओं से बस यही गुजारिश
इस पर न हो राजनीति
पक्ष-विपक्ष सब मिलकर
रखो मन मे एक नीति
जैश ए मोहम्मद को उसकी
नानी याद दिलाना है..
सर्जिकल स्ट्राइक की झलक
बार-बार दिखलाना हैं।
आखिर कब तक सहन करेंगे
हम उनका ये खूनी खेल
मंसूबों को उनके ,कब
करेंगे घात से पहले फेल।
हर एक गद्दार को, घुसकर
नीड़ मे हलाल करना होगा,
खिलाफ आतंकी के तुमको,
मनमुताबिक अब लड़ना होगा।
घर के भेदी को भी, तुमको
गद्दारो सी सजा देना होगा
समय आ गया,अब तो इनको
मजा चखाना होगा…।

।।जय हिंद।। जय जवान।।

Loading...