Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jan 2019 · 1 min read

सबसे प्यारा मेरा महबूब

मुझे देखती है, मुझे सोचती है,
अगर कुछ कहूँ तो ,बहुत बोलती है।।
कभी है रुलाती ,कभी है हसाती,
कभी खवाब में आके, मुझको सताती।।
सुनो मेरे यारो, मेरा जो सनम है,
थोड़ी भोली है वो, मगर बेरहम है।।
थोड़ा ठरकी है वो, थोड़ा सनकी है वो,
वो रूठी है मुझसे, थोड़ा खटकी है वो।।
मगर सबसे ज्यादा, निराली है वो तो,
मेरे दोस्तों में, सबसे प्यारी है वो तो।।

Loading...