Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Dec 2018 · 1 min read

अजनबी से मुलाकात

प्रवीण कि कलम से …….

कवित्री प्रेरणा ठाकरे को समर्पित कविता “अजनबी से मुलाकात”

एक अजनबी, से, यूँ मुलाकात, हो गई
फिर क्या हुआ, ये ना पूछो, कुछ ऐसी बात, हो गई
एक अजनबी …

हमने देखा उनको व नजर से नजर मिली
जैसे निकल आया घटा से चाँद
चेहरे पे ज़ुल्फ़ें, बिखरी हुई थीं
मानो रात मे दिन हो गया,
एक अजनबी …

खूबसूरत बात ये, चार पल का साथ ये
सारी उमर मुझको रहेगा याद
हम अकेले थे, धरोहर पर, बन गये वो हमारे साथी
वो हमारे धरोहर के साथ हो गये,,
एक अजनबी …
——————————————————-
__✍ कवि प्रवीण प्रजापति “प्रखर”

Loading...