Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Dec 2018 · 1 min read

तेरा चेहरा

हर रंग में
उभर आता है
तेरा चेहरा
आसमान में
बादलों के बीच
उपवन के
फूलों के बीच
दूर तक लहलहाते
खेतो के बीच
रिमझिम बरस रहे
बूंदों के बीच
हवा,पानी
रेत,मिट्टी
पर्वत,नदी,सागर
हर जगह
उभर आता है
तेरा चेहरा
जहाँ भी देखता हूँ
जहाँ भी जाता हूँ
हर वक़्त
मेरे दिल में
उभर आता है
तेरा चेहरा
भूलकर भी
नही भूल पता हूँ
मैं……………..
तेरा चेहरा
हर बार क्यूँ
उलझा देता है
अनजान से सवालो में
हर बार क्यूँ
परेशान कर देता है
अपने जवाबो से
मुझे कुछ समझ नही आ रहा
अब तू ही बता
आखिर! क्या चाहता है?
तेरा चेहरा…..

©Sandeep Raaz Anand

Loading...