Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Dec 2018 · 1 min read

सायोनारा

आंसुओं को आंखों मे छुपा
उन बस्तियों को
आज वो
किनारा कर गया ।

लोटेगा नही फिर कभी
बहुत दूर से
आज वो
इशारा कर गया ।

बसता था जिन दिलों मे
उन रिशतों को
आज वो
बेसहारा कर गया ।

पला बड़ा था जहां
उन गलियों को
आज वो
सायोनारा कर गया ।।

राज विग 16.12.2018.

Loading...