Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Dec 2018 · 1 min read

पतवार

जब हो पतवार
ईश्वर के हाथ
तब क्यो चाहिए
किसी और का साथ

जीवन नौका चलाती पतवार
ईश्वर का विश्वास है लगातार

जिसे नहीं है भरोसा
ईश्वर के साथ का
वह डरता
पतवार के टूट का

पतवार तो एक साधन है
पार जाने का दोस्तों
मेहनत लगन है
जीवन में पार लगने का

पतवार को लोग यू ही
बदनाम करते है
कमजोर पाल से सफर
का सपना देखते है ।

लेखक संतोष श्रीवास्तव भोपाल

Loading...