Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Nov 2018 · 1 min read

नवग्रह देवता,चारों वेद एवम उनकी पत्नियों के नाम

हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक कार्य नवग्रह पूजा के बिना संपन्न नहीं होता है नवग्रह देवता की पत्नियों के नाम बहुत ही रहस्यमयी हैं और शायद ही हम इनके बारे में जानकारी रखते हो। इसी के साथ चारों वेदों की भी पत्नियों के नाम आज जानने का अवसर मिला। इन की पत्नियों के नाम इसलिए है क्योंकि यह भारत वर्ष की तरह ही युगपुरुष माने गए हैं। इसलिए इस जानकारी को आपके साथ साझा कर रही हूं।

नवग्रह देवता के पत्नी के नाम
मन्थन
(1)सूर्य-संध्या, छाया देवी*
(2)चन्द्र-रोहिणीदेवी*
(3मंगल-शकितदेवी*
(4)बुध-इलादेवी*
(5)बृहस्पति-तारादेवी*
(6)शुक-सुकितीॅ-उजॅसवथीदेवी*
(7)शनि-नीला देवी*
(8)राहु-सीम्हीदेवी*
(9)केतु-चित्रलेखादेवी*

वेदो के पत्नी के नाम:-

(1) ऋग्वेद-पत्नी सामधेन्याः*
(2) यजुवेॅद-पत्नी सृगायाः*
(3) सामवेद-पत्नी कुह्वाः
(4) अथवॅवेद-पत्नी समिधः*

संकलन,
डॉ विदुषी शर्मा

Loading...