Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Nov 2018 · 1 min read

विचार

हो सकता है कि
आप मेरी बात से सहमत ना हो
हो सकता है कि
मै आपकी बात से सहमत ना होउ
हर बात पे सहमति बन भी नही सकती
क्योकि हर किसी की सोच अलग है
फिर भी हमे सामाजिक होने के नाते
एक राय एक विचार बनाना होगा
जिससे हो सहमत हर कोई
ऐसा कोई सुझाव लाना होगा
तभी तो बदलाव होगा
तभी तो सुधार समाज में होगा

विचारो का आदान प्रदान बहुत जरुरी है
जिससे एक दूसरे को समझने में भी
बहुत सहूलियत होगी
जब हर किसी को
अपनी बात कहने का अवसर मिलेगा
तब सुधार की गुंजाइसो को
अपना हक मिलेगा
कई बार बाते बहुत सारी
हम तक पहुचने से पहले ही दब जाती है
बात वो वही की वही अधूरी रह जाती है
अब आप ही बताओ
क्या ये गलत है या सही है

मेरी नज़र में तो
समाज की आवाज बुलंद होनी चाहिए
जिसमे बोलने का हक
हर किसी को होना चाहिए
हर किसी के पास
अपना एक सुझाव होता है
हर किसी का
समाज के प्रति एक जुड़ाव होता है
इस धनराज का तो बस इतना है कहना
आओ मिलकर रहे
बेहतर है समाज ये अपना
अपने विचारो का आदान प्रदान करे
और समाज को और बेहतर करे

धनराज खत्री

Loading...