Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Nov 2018 · 1 min read

बाल दिवस। (100 शब्दों की कहानी )

शिखा और रोहन दोनों अच्छे दोस्त हैं । वे प्रतिदिन की व्यस्ततम पढ़ाई-लिखाई जो कम्प्यूटर एवं मोबाइल से लिंक होती है , वही करने में ऊब चुके होते हैं । विद्यालय की अंजु शिक्षिका कक्षा में एलान करती है कि कल 14 नवंबर 2018 को बाल दिवस मनाया जाना है, अतः सब बच्चे कल रंगीन ड्रेस में आएंगे । विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम, पिकनिक एवं साथ ही खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है । दोनों बच्चे बाल दिवस पर रंगीन ड्रेस में नजर आ रहे हैं और बहुत खुशी से गुब्बारे खुले आसमान में उडा रहे हैं ।

Loading...