Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Nov 2018 · 1 min read

माँ

माँ

माँ की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है
इन्हीं के आचल तले ही अब शीतलता का छांव है
माँ के पास जो सुख भोगे कहीं नहीं मिल पाता है
यह कैसी मजबूरी इनको छोड़ दूर हम रहते हैं
आती है जब माँ की यादें आँसू झर-झर गिरते है॥

रोने का मन करता लेकिन दिल रोकर रह जाता है
अपना ही दिल अपने को यूं बार -बार समझाता है
कष्टों को झेलती होगी वो कैसे पिड़ा सहती होगी
सुनता हूँ कष्टों को जब आँखों से आँसू छलकते है
आती है जब माँ की यादें आँसू झर-झर गिरते है॥

स्नेहमयी आँखों से कैसे ममता को समझाती होगी
ना जाने कब किस हाल में घर पर वो बिताती होगी
दु:ख में भी खुश होती है जब पास मैं उसके जाता हूँ
वात्सल्य की बाढ़ में पल भर के लिए बहने लगते हैं
आती है जब माँ की यादें आँसू झर-झर गिरते हैं॥

@रमेश कुमार सिंह ‘रुद्र’@
(कान्हपुर कर्मनाशा कैमूर बिहार – 821105)

Loading...