Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Oct 2018 · 1 min read

लिख देना

पैर में पायल पहन झनकार लिख देना
यूँ दिखा अपनी अदा फनकार लिख देना

साज सारे लग रहे सूने न जाने क्यों
पास मेरे आ इजहार लिख देना

जिन्दगी में गर कहे मी टू कभी कोई
देख पिय मेरे सदा इनकार लिख देना

भाव भूखी भक्ति है तेरे लिए सुन पिय
इन निगाहों में बसा तू प्यार लिख देना

नाव जीवन की चले बस आपकी हमसे
छोड़ कर सब आज तुम सरकार लिख देना

साथ तेरा और मेरा वक्त हर ही हो
पार हम दोनों लगे पतवार लिख देना

खेलती हो गोद तेरी हरकतें नादां
बाहु भर इक बार तुम दीदार लिख देना

Loading...