Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Oct 2018 · 1 min read

मां

सबकी किस्मत में ये दौलत कहां होती है
खुशनसीब होते हैं जिनकी मां होती है
जिसके कदमों में जन्नत है
जिससे जिंदगी रवां होती है
वो नींद भर नहीं सोती
जब बेटी जवां होती है
ये तो खुद कुदरत है
न लफ़्ज़ों से बयां होती है
वो तो प्रेम का दरिया और
ममता की इंतिहा होती है
जीवन की अंधेरी राहों में
वो तो कहकशां होती है
उसकी गोद में सपने पलते हैं
और नस्लें जवां होती हैं
बोल वो खुदा के होते हैं
जो मां की जुबां होती है

Loading...