Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Oct 2018 · 1 min read

कलम हमारी

कौन सुने अब व्यथा हमारी, आज अकेली कलम हमारी,
जो थी कभी पहचान हमारी, आज अकेली कलम हमारी।

हाथों के स्पर्श मात्र से, पढ़ लेती थी हृदय की बाते,
नैनों के कोरे पन्नों को, बतलाती थी मेरी यादें।

कभी साथ जो देती थी, तम में, गम में, शरद शीत में,
आज वही अनजान खड़ी है, इंतजार के मधुर प्रीत में।

अभी शांत हू, व्याकुल भी हूं, श्वेत धूम्र के बीच भंवर में,
ढूढ़ रहा हूं एक ठिकाना, ग्रीष्म पवन के बीच अधर में,

किन्तु प्रिये तुम व्याकुल मत होना, क्षण भर भी धीरज मत खोना,
अभी भरोसा मुझे है खुद पर, आऊंगा एक नए रूप में, भरने तेरे उर का कोना।

शिवांश मिश्र

Loading...