Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Oct 2018 · 1 min read

"इल्तिजा ए इश्क़"

“इल्तिजा ए इश्क़”

वो नज़रें मिलाना, वो नज़रें चुराकर ॥
वो शर्माना फिर उनका गर्दन झुकाकर ॥

वो अपनी अदाओं से पागल बनाना ॥
इशारे इशारे मैं हमको बुलाकर ॥

ये क़ातिल अदाएं, जो दीवाना कर दें ॥
कहाँ चल दिए , हम को पागल बना कर ॥

है हसरत बस इतनी की हो जाओ मेरे ॥
रखूं मैं तुम्हे अपने दिल में बसाकर ॥

जो शरमा के कहते हो, बातों में अपनी ॥
ये अल्फ़ाज़ कैसे, लबों को दबाकर ॥

मैं रहता हूँ ग़मग़ीं के महलों की रानी ॥
रहेगी भला क्यों, मेरे घर मैं आकर ॥

ये प्यारी सी शब् वो ठंडी हवाएं ॥
ये कहते हो जाऊं करोगे क्या जाकर ॥

तुम्हे चाहिए क्या कहो भी तो आखिर ॥
मैं दूँ चाँद तारे अभी तुम को लाकर ॥

तेरा प्यारा चेहरा है टुकड़ा क़मर का ॥
मैं “सरफ़राज़” हो जाऊंगा तुम को पाकर ॥

सैयद सरफ़राज़ अली “सरफ़राज़”
मोबाइल न० 7400826989

Loading...