Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Sep 2018 · 1 min read

कब तक भारत माँ के सपूतो के सिर कटवाते जाओगे --आर के रस्तोगी

कब तक तुम भारत माँ के सपूतो के सिर कटवाते जाओगे
कब तक तुम दुल्हनो की मांग के सिन्दूर पुछ्वाते जाओगे
उठो जवानो अब तुमको गोली का जबाब गोली से देना होगा
वर्ना तुमको खून के आँसुओ को पीकर भारत में रहना होगा

कब तक तुम कितनी माँओ की गोदी सूनी करवाते जाओगे
कब तक तुम बहनों की राखी के धागो को तुडवाते जाओगे
उठो जवानो अब तुमको ईट का जबाब पत्थर से देना होगा
और पाक के दरिंदो को सिर काट कर भारत में लाना होगा

क्यों पाक पडोसी से डरते हो क्या तुमने उससे कर्ज लिया हुआ
वह तो कर्ज में खुद डूबा हुआ हाथ में अपने कटोरा लिया हुआ
लातो के भूत कभी बातो से नहीं मानते उसका इलाज करना होगा
अगर भारत को बचाना है,पाक का नामो निशान मिटाना होगा

छप्पन इंच का सीना बताकर,कब तक तुम दिलाशा दिलाओगे
कड़े विरोध पत्र पाक को भेजकर,कब तक जनता को बहलाओगे
उठो जवानो अब पाक में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करना होगा
दुश्मन के इलाके में जाकर,उनके सिरों को काटकर लाना होगा

आर के रस्तोगी

Loading...