Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Sep 2018 · 1 min read

शिक़वा ए मोहब्बत

शिक़वा ए मोहब्बत
वफ़ा शआर अगर हो, वफ़ा की बात करो ॥
मुझे यक़ीं न हो, कुछ ऐसे हादसात करो ॥

महज़ तुम्हारे तसव्वुर मैं ज़िन्दगी गुज़री ॥
मेरे ख्याल में तुम भी तो एक रात करो ॥

जो क़त्ल होने को बैठें हैं हम निगाहों से ॥
नज़र उठाओ ज़रा, पूरी वारदात करो ॥

क़ुबूल इश्क़ को कर के मेरे ज़रा दिलबर ॥
दिनों को ईद करो, रात शब बरात करो ॥

असीर* क्यों हैं चमन में तुम्हारे सब बुलबुल ॥
गुल और बुलबुलों को आज एक ज़ात करो ॥

हमारे इश्क़ की बाज़ी है “सरफ़राज़” के हाथ ॥
तुम्हारा हक़ है इसे, शह करो या मात करो ॥

असीर – क़ैद होना ।
सयैद सरफ़राज़ अली “सरफ़राज़”
मोबाइल नम्बर : 7400826989

Loading...