Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Sep 2018 · 1 min read

मेरा प्यार तुम्हारे लिए

मेरा प्यार तुम्हारे लिये यू रहेगा
जैसे चाँद के साथ चाँदनी,
सूरज के साथ रोशनी !!

दिल के सागर मे तुम्हारा ही अहसास रहेगा
हर पलक और हर फ़लक पर
यू बून्द बून्द सा झलकेगा !!

तुम्हारी मुहब्बत फूलों सी महकती रहेगी
मन मेरा गुलशन गुलशन चहकता रहेगा!!

उल्फ़त के नशे की लत लगी रहेगी
आँखों से पी कर इश्क का जाम
हर दम नशे मे चकनाचूर रहेगी!!

कहने को दूर रहते रहोगे
दिल हरदम तुम्हारे करीब रहेगा!!

युक्ति वार्ष्णेय ” सरला”

Loading...