साहित्यपीडिया टीम को कोटि कोटि धन्यवाद जिन्होंने मुझे अपना प्रथम कविता संग्रह प्रकाशित करवाने का सुअवसर प्रदान किया। यूं तो मैं पिछले कुछ वर्षों से कविता प्रकाशित करवाने की जिज्ञासा लिए बैठा था और एक कविता प्रकाशित भी हुई इंदौर से प्रकाशित होने वाली पत्रिका में, किंतु इतने बड़े पैमाने पर कविता प्रकाशित करवाने का श्रेय साहित्यपीडिया टीम को जाता है।
मुझे उम्मीद है मेरी इस कविता संग्रह को पाठक बंधु न सिर्फ प्रेम देंगे बल्कि अपने अनमोल सुझाव से मुझे लाभान्वित भी करेंगे।
एक बार पुनः धन्यवाद साहित्यपीडिया टीम को।
बहुत बहुत शुभकामनाएं महोदय 📚👍
बधाई
धन्यवाद भैया