Comments (5)
29 Dec 2024 08:25 PM
मन न हो मेरा मैला,
तन न हो मेरा मैला।
ऐसी कृपा करें मुझ पर,
तुम तो हो कृपा निधान।
29 Dec 2024 08:17 PM
हर्षित जीवन है पुष्प समान।
नित्य करते प्रभु तेरा ध्यान।।
मन न हो मेरा मैला,
तन न हो मेरा मैला।
ऐसी कृपा करें मुझ पर,
तुम तो हो कृपा निधान।
हर्षित जीवन है पुष्प समान।
नित्य करते प्रभु तेरा ध्यान।।
प्रभु श्री आप पर कृपावान रहें।
आपका सादर आभार