दुर्भाग्यवश मैं इस बार प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाया। पिछले वर्ष मैंने भी 25 रचनाएं भेजी थी किंतु मुझे किसी भी माध्यम से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई, नहीं मैं कोई परिणाम देख पाया कि किनकी रचनाएं चुनी गई हैं। मुझे अगर मौका दिया जाए तुम्हें भी अपनी रचनाएं भेज सकता हूं।
नमस्कार आदरणीय,
हमें अफसोस है कि आप इस बार प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके। हमने चेक किया, आपको पिछली प्रतियोगिता में सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था जिसकी जानकारी आपके ईमेल पर भेजी गयी थी। कृपया अपनी प्रोफ़ाइल पर जाकर Certificates का सेक्शन देखें, उसमें आपका सर्टिफिकेट पहले से ही जुड़ा हुआ है और download भी किया जा सकता है।
साथ ही आपको पब्लिशिंग डील भी ऑफर की गयी थी और साहित्यपीडिया पर आपके द्वारा भरी गयी आपकी ईमेल आईडी पर इसकी जानकारी 20 जून से 27 जून 2023 के बीच कई बार भेजी गयी थी। कृपया अपना ईमेल इनबॉक्स देखें।
लेकिन आप निराश न हों, हमारी कोशिश है कि हम भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता करवाएँ। आप तब उसमें भाग ले सकते हैं।
धन्यवाद।🙏
प्रतियोगिता ने मुझे हिन्दी भाषा में साहित्य रचना के लिए उत्प्रेरित किया । हिन्दी साहित्य मे सघन और सक्रिय रूप मे सहभागिता के लिए मुझ मे प्राण भी भरा है । मेरी मातृभाषा मैथिली, स्कूल की शिक्षा की भाषा नेपाली, काँलेज मे शिक्षा की भाषा अंग्रेजी, रोजगार की भाषा नेपाली, पाठ्यपुस्तक लेखन की भाषा अंग्रेजी, बहुभाषीयों से संवाद की भाषा हिन्दी और नेपाली, साहित्य की भाषा मैथिली, हिन्दी और नेपाली रही है । सन् 1996 में कादम्बिनी में मेरी पहली कविता प्रकाशित हुई थी , उसके बाद हिन्दी प्रति आश जगी । आज उसी आश को मूर्त रूप देने मे साहित्यपेडिया टिम ने जो सकारात्मक भूमिका निर्वाह करी है, उसके लिए विनम्र आभारी हूँ , हार्दिक नमन के धन्यवाद ।
भाई दिनेश आपने बहुत सुंदर तरीके से हिन्दी के प्रति अपने विचार रखे हैं भाषा कोई भी हो साहित्य का स्वरूप सभी भाषाओं में एक ही बात निहित होती है और वो है सबके हित की बात। जो आपके लेखन से सक्रिय भूमिका निभा रही है
नमस्कार ! मेरे भाव और शैली को पसंद करते हुए मुझे उत्प्रेरित करने के लिए आपके प्रति आभारी हूँ । हार्दिक धन्यबाद !
इस प्रतियोगिता ने फिर से उत्साह भर दिया
नमस्कार साहित्यपीडिया।
आपका पोएट्री राइट चैलेंज वाकई एक सराहनीय प्रयास है।
कृपया कविताएं भेजने का रूप रेखा समझ नहीं पा रहा हूं, कृपया बताने का कष्ट कीजिएगा,मैं आपके पटल में पहले बार जुड़ रहा हूं
नमस्कार,
मैं इस पटल से पहली बार जुड़ रही हूं। अचानक गूगल सर्च करते करते प्रतिगिता की सूचना मिली तो 25 रचनाएं भी पोस्ट कर लिए।
मैं जानना चाहती थी कि क्या इस पटल पर छंद लेखन तथा ग़ज़ल कहना भी सिखाया जाता हैं?
नमस्कार, साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है।
विभिन्न हिंदी काव्य विधाओं में रचना लिखना सीखने के लिए आप डैशबोर्ड में साहित्य कक्षा का अनुभाग देखें।
धन्यवाद🙏
जी, आभार 🙏
Read.its okay,,🙏🙏
नमस्कार🙏🏻,आप सभी रचनाकारों एवं पाठको से जुड़ने व उनकी कविताओं का पड़ने का सोभाग्य इस माध्यम से प्राप्त हुआ।
बहुत-बहुत धन्यवाद इस मंच का।।
स्वरचित कविता लिखने का अवसर प्राप्त हुआ।।
Update: यह चैलेंज सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी रचनाकारों को ई-प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
प्रतियोगिता आयोजन के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद !
रचनाओं का चयन उनकी सार्थकता, विधा की पूर्णता और साहित्यिक मनको के आधार पर होना चाहिए न की किसी वोटिंग प्रक्रिया से, क्योकि वोटिंग लेखन कला पर नहीं होती व्यक्तिगत पहुँच पर होती है जिस कारण योग्य रचनायें उचित स्थान प्राप्त नहीं कर पाती है और साहित्य कला का ह्रास होता है ! सादर
नमस्कार,
इस प्रतियोगिता में वोटिंग का प्रावधान नहीं है। कृपया प्रतियोगिता के नियम देखें। 🙏
अति सुंदर जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका !
साहित्यपीडिया का प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद।
प्रतियोगिता आयोजित कर कविगणों की हौसला अफजाई होती है । धन्यवाद ।
मैं तो पिछली प्रतियोगिता और पुस्तक डील में शामिल रहा हूं।
पिछली प्रतियोगिता के नियम और डील से इस बार कुछ भी तो पृथक नहीं दिखता, साहित्यपीडिया के पृथकता के संबद्ध दावे का आधार क्या है?
Update: यह चैलेंज सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी रचनाकारों को ई-प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
Lijiye…
क्या इस प्रतियोगिता में 25 से अधिक कविताएं भी प्रकाशन हेतु submit की जा सकती हैं।
🙏
साहित्य पीडिया टीम से आग्रह है की मैथिली कविता को भी प्रतियोगिता में शामिल किया जाय.
सहिटीपीडिया का यह अवसर हम लेखकों को और भी प्रोत्साहित करती है और यह सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए आभार हम जरूर भाग लेंगे।
साहित्यपीडिया के दूसरे काव्य प्रतियोगिता में अवसर प्राप्त हुआ दिल से आभार।आगे भी हम आशा करते हैं आगे बढ़ने के लिए आपका योगदान मिलता रहेगा।
धन्यवाद।
महोदय क्या दो प्रतियाँ हमें पुस्तक के रूप में भी प्राप्त होंगी या केवल ई बुक के रूप में
पब्लिशिंग डील में प्रकाशित की गयी पुस्तकों में लेखक को 2 printed प्रतियाँ मिलती हैं। 🙏
नमस्कार,
नई प्रतियोगिता आयोजित कर रचनाकारों को एक और सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए आपका धन्यवाद।
महोदय आशा है पिछली प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा और पुस्तकों के प्रकाशन का कार्य भी शीघ्र ही करेंगे जिससे रचनाकारों और पाठकों में रूचि और उत्साह बना रहें। अधिक लंबे अंतराल और प्रतिक्षा से शिथिलता आने लगती है विश्वास है आप अवश्य इस बिंदु पर गौर करेगें ।धन्यवाद।
रिगार्ड्स…
नमस्कार आदरणीय,
सुझाव के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद।
हम आपको बताना चाहते हैं कि पिछली प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को ईमेल द्वारा पहले ही सूचित किया जा चुका है। साथ ही पब्लिशिंग डील के द्वारा प्रकाशित हो रही अधिकतर पुस्तकों का प्रकाशन भी हो चुका है। वे सभी पुस्तकें साहित्यपीडिया की वेबसाइट एवं ऐप्प पर आ चुकी हैं एवं विजेताओं की प्रोफाइल से जुड़ भी चुकी हैं।
🙏
महोदय, मैंने भी पिछली बार रचनाएँ भेजी थी। मुझको भी किसी माध्यम से कोई सूचना प्राप्त नही हुई।