सांसों के तार पर, धड़कन के ताल पर,
वक्त की दहलीज पर ,टिकी हुई है ,ये ज़िंदगी,
हवा के दोस पर रखी, जिस्म़- ए-च़राग को
सोज़े दिल से रोशन करती हुई है , ये ज़िदगी ,
न जाने कब सांसो का तार टूट जाए,
धड़कन का ताल थम जाए ,
न जाने कब ,हादसों के झोंकों से
च़राग बुझ जाए,
ज़िदगी फ़ना होकर रूह
सितारों से मिल जाए।
सांसों के तार पर, धड़कन के ताल पर,
वक्त की दहलीज पर ,टिकी हुई है ,ये ज़िंदगी,
हवा के दोस पर रखी, जिस्म़- ए-च़राग को
सोज़े दिल से रोशन करती हुई है , ये ज़िदगी ,
न जाने कब सांसो का तार टूट जाए,
धड़कन का ताल थम जाए ,
न जाने कब ,हादसों के झोंकों से
च़राग बुझ जाए,
ज़िदगी फ़ना होकर रूह
सितारों से मिल जाए।
श़ुक्रिया !🌹