काव्य प्रतियोगिता का बहुत अच्छा विषय इस बार miss किया ????
साहित्यपीडिया के पांचवी वर्षगांठ पर टीम के सभी सदस्यों को एवं पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं?
इस प्रतियोगिता का परिणाम कब तक घोषित होगा।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं इस सुनहरे अवसर पर
बहुत ही अच्छा विषय?
बहुत बहुत आभार एक बार फिर से शानदार कार्यक्रम के लिए
शुभकामनाये
साहित्यपीडिया के पांचवी वर्षगांठ पर टीम के सभी सदस्यों को एवं पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।
सुंदर विषय?
पाँच वर्ष पूरे करने पर साहित्यपीडिया एवं उसकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनायें
Reply
बहुत खूब?
पाँच वर्ष पूरे होने पर साहित्यपीडिया एवं उसकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनायें ?
बहुत सुंदर विषय रखा गया है
हार्दिक शुभकामनाएं
सर्वप्रथम सम्मानित मंच “साहित्यपीडिया” को सफलतम पांच वर्ष पर हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं, साहित्यकारों के उत्साहवर्धन हेतु बहुत बहुत आभार, प्रणाम?। बहुत सुंदर विषय एवं अच्छा प्रावधान रखा गया है। हर रचनाकार व साहित्य प्रेमी चाहता है रचना पढ़ी जानी चाहिए, पर वोटिंग/लाईक/कमेंट प्रावधान में गुणवत्ता की अपेक्षा ‘बहुत सुंदर’ जैसे कमेंट्स की होड़ अधिक रहती है, पढ़ते कम ही हैं । सम्मानित मंच ‘साहित्यपीडिया” को सहृदय नमन।
Sir lockdown ka sahi use kar rahe hai sath mai chitransh ko bhi kavita mai jikra kar rahe hai
??बरसात का मौसम आने वाला है और इस बरसात को ही मुख्य टॉपिक बनाया गया है । इसके लिए हमें काफी खुशी है । आप सभी कवियों को मनमोहन कृष्ण का प्रणाम ?? । और साहित्यपीडिया टीम को ऐसी प्रतियोगिता कराने हेतु दिल से धन्यवाद । ??
बहुत सुन्दर विषय।साधुवाद!
अति उत्तम
बहुत अच्छे । हार्दिक बधाई ।
वोटिंग सिस्टम को हटाया गया है, सुंदर पहल है। अब रचना की गुणवत्ता की ओर अधिक ध्यान जाएगा। विद्वान अपनी रचना को बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
मैं भी शामिल होने की कोशिश करूँगा। सभी को अनंत शुभकामनाएं…
और जो ये शेयर करना है वो साहित्यपीडिया में ही करना है या और सोशल प्लेटफार्म पर भी कर सकते हैं।कपया मार्गदर्शन करें
साहित्यपीडिया में रचना प्रकाशित करके उसका लिंक आप सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक इत्यादि पर शेयर कर सकती हैं।
Aabhar??
बरसात प्रतियोगिता का result कब तक आयेगा ?
इस प्रतियोगिता का परिणाम 30 जून को ही आ चुका है। ऊपर “व्यू रिजल्ट” के बटन पर क्लिक करके देखें।
?