Comments (3)
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
Author
2 May 2021 11:57 AM
आज विश्व हास्य दिवस है। हास्य से तन-मन प्रसन्न होता है। इसे सर्वोत्तम टॉनिक कहा जाता है, जो इम्यून सिस्टम की शक्ति को भी बढ़ाता है। कोरोना महामारी के इस दौर में हास्य भी संक्रमित है। बोलती बंद है। आइसोलेट है। बोरे में बंद बौरा गया है । आज हास्य दिवस पर बोरे से केवल हाथ निकाला है । कह सकते हैं यह दौर हास्य का नहीं । क्यों मनाएं यह दिवस । पर जिन्दगी रूकती कहाँ है । मन भी नहीं है । विश्व हास्य दिवस पर रस्म अदायगी के तौर पर हास्य को और आपको इस दौर की पीड़ा से उबारने का एक विनम्र प्रयास- मेरी उक्त कविता। आइए, हंसते भी हैं और प्रभु से गुहार भी करते हैं
दीन दुखियों के तारणहार से किया गया अनुनय विनय और रोग से पीड़ित रोगी के लिए उपयोग में आने वाली दवाएं या उससे जुड़े हुए जीवन उपयोगी सामग्री का विस्तृत विवरण किया गया है!जो समयानुसार ही प्रतीत होता है।
शुक्रिया । बहुत बहुत आभार ???