Comments (2)
23 Jan 2021 03:26 PM
पुलिस में सेवा रत्त व्यक्तियों के कार्य क्षेत्र में दो पहलू अक्सर सामने आते हैं, जिनमें रोजमर्रा की जिंदगी में उनके द्वारा पीड़ित के प्रति निष्ठुरता, जिसके कारण वह सद्धिग्ध नजरों से देखा जाता है, लेकिन आपातकाल में पीड़ित की सहायता, उसे धैर्य देना, और उस समय जितनी भी सेवा की जा सकती है को कर दिखाना, तथा कभी कभी अपनी जान को भी दांव पर लगा देना, लेकिन यह अवसर कम ही लोगों को मिल पाते हैं और उनका प्रचार प्रसार भी करने विभाग के अधिकारी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं! मैं समाज सेवा से जुड़े रहने के कारण पुलिस के इन दोनों रुप को नजदीक से देख चुका हूं! मेरी शुभकामनाएं!
पुलिस कर्मियों की व्यथा की सुंदर प्रस्तुति।
दरअसल समाज में पुलिस वालों की छवि कुछ भ्रृष्ट कर्मियों की वजह से धूमिल हुई है , इसके कारण उनके अच्छे आचरण को भी उतना प्रोत्साहन एवं सम्मान नहीं मिल पाता जिसके वे वास्तव में हकदार है। पुलिस वालों के जीवन संघर्ष पर आपकी संवेदना का स्वागत करता हूं।
मैंने अपने जीवन अनुभव में कई पुलिसवालों को सहृदय कर्तव्यनिष्ठ एवं संकट के क्षणों में मददगार पाया है।
धन्यवाद !