Shri Pappu ji e Disha
श्री गप्पू जी कृपया मेरी रचना का अवलोकन करें और मुझे अपना एक बहुमूल्य वोट देने की कृपा करें इससे पूर्व भी मैंने अपना संपर्क नंबर दिया था और आपका संपर्क नंबर भी मांगा था मुझे याद आ रहा है कि कभी आप से मेरी मुलाकात हुई है क्योंकि मैं भी हापुड़ का रहने वाला हूं और साहित्य पीडिया पर बराबर लिख रहा हूं इस बार भी प्रतियोगिता में बैठा हूं जिसमें मेरा ऊपर से तीसरा स्थान है कृपया आप मुझसे अवश्य संपर्क स्थापित करेंगे आपको मेरा पूरा पूरा आशीर्वाद है धन्यवाद रामकृष्ण रस्तोगी हापुड़
वाह! बहुत सुन्दर कविता ??
Pappu Kumar Shetty ji, अति उत्तम रचना ! कृपया आप मेरी कविता “कोरोना दोहा नवमी” को अपना वोट देने की कृपा करें ।
अदभुत, काश मै पत्थर होता। बधाई। कृपया मेरी रचनाओं का भी अवलोकन कर उचित प्रतिक्रिया देवें व प्रेरित करें।
सुंदर सृजन। मनभावन।कोरोना पर मेरी कविता भी अवलोकित करें। धन्यवाद।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
अनुपम रचना है पप्पूजी।
मेरी कविता ईश्वर पढ़ें और अच्छी लगे तो वोट करें । प्रसन्नता होगी।?
सुनीता सिंघल जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
सुंदर भावपूर्ण प्रस्तुति।
सृष्टि में विद्यमान हर वस्तु के अस्तित्व की अपनी विषमताएं एवं अंतर्निहित वेदनाऐं हैंं।
इस विषय में मैंने अपने भाव अपनी प्रस्तुति “पत्थर की अभिलाषा ” में प्रस्तुत किए हैं। कृपया अवलोकन कर अपनी टिप्पणी प्रस्तुत करें ।
धन्यवाद !
आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं धन्यवाद जी
अत्यन्त प्रभावशाली एवं सन्देशपूर्ण, सृजन, शेट्टी जी..! आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरी रचना “कोरोना को तो हरगिज़ है अब ख़त्म होना ” पर भी दृष्टिपात करने की कृपा करें एवं यदि रचना पसन्द आए तो कृपया वोट देकर कृतार्थ करें..!
साभार..!???
मान्यवर आपका बहुत-बहुत आभार
वाह वाह! बहुत सुन्दर कविता पप्पू जी..शुभकामनाएँ ?? मेरी रचना “कोरोना बनाम क्यों रोना” का भी अवलोकन करके अपना बहुमूल्य वोट देकर अनुगृहित करें ?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
“काश मैपत्थर होता “”उच्च कोटि के विचार आदरणीय हमारी रचनाओं का भी अवलोकन करें धन्यवाद!
धन्यवाद जी
बहुत ही सुन्दर रचना है मै भी श्रीनगर हापुड़ का रहने वाला हूं। मुझे याद आ रहा है कि तुमसे मेरी फोन पर मुलाकात हुई थी। मेरा वह मोबाईल फोन खो गया है,जिसमे तुम्हारा नाम शेव था। मेरा सम्पर्क नंबर 9971006425 है कृपया मुझसे बात करे। मेरा नाम रामकृष्ण रस्तोगी है।
शुक्रिया भाई पप्पू कुमार शेट्टी जी, 100 वोट तक पहुँचाने के लिए आपका!