Comments (3)
26 Dec 2020 12:15 PM
किसान की अहमियत और उसके फजीहत का यह दौर आजकल लोगों में चर्चा का मुख्य मुद्दा है, देश दो धाराओं में विभक्त नजर आ रहा है, एक किसान की बदहाली का समर्थन करते हैं दूसरी ओर किसान उनके लिए ब्लैक मेलर है जो स्वयं को अन्नदाता घोषित करके हम पर अहसान जता रहा है,वे किसानों की लानत मलामत करने में जुटे हैं और तब स्थिति और भी ज्यादा दुराग्रही हो गई है जब सरकार में बैठे हमारे मुखिया ही उन्हें भटका हुआ, भ्रमित और गलत हाथों में खेलने वाले स्थापित करने में लगे हुए हैं! असहनीय है।
26 Dec 2020 12:12 AM
अति सुन्दर कविता सुखविंदर जी.. शुभकामनाएं ? कृप्या मेरी कविता “कोरोना बनाम क्यूँ रोना”का अवलोकन करें और अपना बहुमूल्य वोट देकर अनुगृहित करें ??
कटु यथार्थ की सुंदर प्रस्तुति।
धन्यवाद !