प्रतियोगिता का परिणाम कहॉं देख सकते हैं??
तहे दिल आभार साहित्य पीडिया ,एक बार फिर मंच पर अपनी कविता प्रस्तुत करने का सुअवसर प्रदान किया है.।आपसभी से निवेदन है कि मेरी कविता को पढ़ें व मुझे अपना अमूल्य वोट देकर कृतार्थ करे.।सभी सुधीजनों को सादर नमन ??????
हिंदी साहित्य पीडिया ने साहित्यकारों को एक पटल उपलब्ध कराया है, लेखन विधा निखारने का अवसर आया है! सुंदर पहल!
मेरी रचना का अवलोकन करे और वोट देकर अनुग्रहित करे
कवि मन को यह सुअवसर प्रदान करने के लिए बहुत आभार ।
आपका बहुत बहुत साधुवाद रचना पसंद आईहो तो, कृपया अपना वोट देकर अनुग्रहीत करें |
कलम और करंट अफेयर्स का समागम
आपका बहुत बहुत साधुवाद रचना पसंद आईहो तो, कृपया अपना वोट देकर अनुग्रहीत करें |
मेरी रचना corona काल का अवलोकन करे और वोट देकर अनुग्रहित करे
हार्दिक बधाई! धन्यवाद ??
आपका बहुत बहुत साधुवाद रचना पसंद आईहो तो, कृपया अपना वोट देकर अनुग्रहीत करें |
बहुत सृजशील आयोजन…साहित्यपिडिया मंच पर।
✍️??
मेरी रचना का अवलोकन कर वोट देकर अनुग्रहित करे
मेरी रचना corona काल का अवलोकन करे और अपना वोट देकर अनुग्रहित करे
बहुत ही सुन्दर आयोजन
बेहतरीन पहल। बहुत बढ़िया। इस तरह की साहित्यिक प्रतियोगिताओं की हमेशा जरूरत रही है। साहित्यपीडिया इस मामले में बेहतरीन प्रायोजन करती रही है। साहित्यपीडिया और इसके टीम बधाई के पात्र हैं। मेरी ओर से सभी को हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएं…..
श्रीमान जी..मेरे अकाउंट में क्या दिक्कत आ रही है…मेरा अकाउंट सही तरीके से खुल नही प् रहा है..कृपा करके अवलोकन किजीये
अतीव सुरम्य पहल…बहुत-बहुत-बहुत बधाइयाँ!
धन्यवाद
शोभनीय आयोजन, बधाई
अच्छा लगता है, जब भी साहित्यापिडिया द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, मेरे को फिर से मौका मिल रहा है, कि मैं फिर से इस प्रतियोगिगा का हिस्सा बनूँगा , साहित्यापिडिया की पूरी टीम को अग्रिम धन्यवाद् और सब को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाये ..
साहित्यपीडिया को इस पहल के लिए अनेक शुभकामनाएँ, इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मैं चूकना नहीं चाहूँगी। १५ दिसम्बर का इंतज़ार रहेगा।???
शुभकामनाये सुनीता जी
यह साहित्य जगत के लिए उपयोगी और सराहनीय पहल है मैं स्वागत करता हूॅ शुभकामनाएं
शुभकामनाये संतोष जी
नव रचना कारों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है जिसमें,सहभागिता की जा सकती है! अपनी रचना को भेजने के लिए क्या इसी प्लेटफार्म पर रचना पोस्ट करनी है, यदि हां तो पूर्व में प्रकाशित रचना को पुनः लिख कर पोस्ट करना है, आदि पर भी प्रकाष डालें,सादर अभिवादन।
इस प्रतियोगिता के लिए रचनाएं 15 दिसंबर 2020 से 15 जनवरी 2021 के बीच स्वीकार की जाएंगी।
15 दिसंबर 2020 को इसी पेज पर रचना भेजने का लिंक दिखाई देने लगेगा। आप उस लिंक पर जाकर सीधे अपनी रचना इस प्रतियोगिता में प्रकाशित कर सकेंगे।
इस प्रकार की सृजनशील प्रतियोगिताएँ न केवल साहित्यकारों अपितु साहित्य सागर की संरक्षक होती हैं| ये प्रतिस्पर्धाएँ साहित्ययकारों मे एक नवीन सृजनता का प्रवाह करती हैं| इस सराहनीय पहल हेतु साहित्य पीडिया प्रशासन को सहृदय नमन ज्ञापित करता हूँ |
अग्रिम शुभकामनाये मयंक जी
हम प्रति वर्ष इस आयोजन का इंतजार करते है, दूसरी बार इस आयोजन का हिस्सा बनकर हमें गर्व की अनुभूति होगी। साहित्यपीडिया प्रसाशनिक मण्डल का इस सराहनीय कदम के लिए मैं उरतल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
सराहनीय कदम… ????
प्रतियोगिता का परिणाम कहॉं देख सकते हैं?
कृपा कर बताएं।