वक्त के दिन और रात।
वक्त के कल और आज।
वक्त की हर शै गुलाम।
वक्त का है हर शै पे राज।
आदमी को चाहिए वक्त से डर कर रहे।
कौन जाने किस घड़ी वक्त का बदले मिजाज।
वक्त की गर्दिश से है आती-जाती रौनकें ।
वक्त है फूलों की सेज वक्त है कांटों का ताज।
वक्त की ठोकर से है क्या हुकूमत क्या समाज।
वक्त के दिन और रात।
वक्त के कल और आज।
वक्त की हर शै गुलाम।
वक्त का है हर शै पे राज।
आदमी को चाहिए वक्त से डर कर रहे।
कौन जाने किस घड़ी वक्त का बदले मिजाज।
वक्त की गर्दिश से है आती-जाती रौनकें ।
वक्त है फूलों की सेज वक्त है कांटों का ताज।
वक्त की ठोकर से है क्या हुकूमत क्या समाज।
श़ुक्रिया !
बहुत सुंदर रचना