Comments (4)
26 Jul 2020 10:15 AM
आपके विचारों से मैं सहमत हूं ।आजकल मदद कम पर दिखावा ज्यादा हो रहा है। लोगों की मानसिकता इतनी गिर चुकी है कि लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अपना स्वार्थ सिद्ध किया जा रहा है। नेता ,अभिनेता, मीडिया के लोग अपनी पब्लिसिटी के लिए मदद का नाटक कर रहे हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। दरअसल जिसको मदद की आवश्यकता है उसे मदद नहीं मिल रही है। मदद के नाम पर वसूले गए पैसों का घोटाला भी हो रहा है। शासन व्यवस्था भी मदद के नाम से राजनीति से प्रेरित हो चुकी है और राजनीतिक स्वार्थ के लिए उसका इस्तेमाल कर रही है।
इस प्रकार के लोगों को उजागर कर उनके मंतव्यों का पर्दाफाश करके पात्र लोगों की सहायता का अभियान जारी करना पड़ेगा। तभी इस दिशा में सार्थक परिणाम संभव हो सकते हैं।
धन्यवाद !
Arsh M Azeem
Author
26 Jul 2020 11:06 AM
जी बिलकुल
बिल्कुल सही, कहा आपने बिना डंका पीटे जो सहयोग दिया जाए वास्तविक दान वही कहलाता है ।
अति उत्तम विचार ।
साधुवाद !
बहुत बहुत आभार