Comments (6)
20 May 2020 11:07 AM
पर sir मुझे नही लगता हमारे देश में सही आंकड़े दिए जा रहे ya कोई देगा मीडिया सारा एक सरकार के पास बिका हुआ है वो कभी उस सरकार की छवि खराब नही करेगा,घर घर जाकर कोई testing नही हो रही जबकि उन विकासशील देशों ने घरों से gasit घसीट कर लोगों के टेस्ट किया है इसलिए वहां आंकड़े ज्यादा यहाँ तो कई राज्यों में testing kit tak pure बिहार में 5 थी कुछ दिन पहले अब नही पता
Jaikrishan Uniyal
Author
19 May 2020 10:43 PM
धन्यवाद उमा जी, कोशिश कर रहा हूं, जो महसूस हो, उसे बयां करुं, वह कितना सफल है,यह तो गुणी जन ही आंख सकते हैं,साभार।
Jaikrishan Uniyal
Author
19 May 2020 10:40 PM
श्याम सुंदर जी, आपकी प्रशंसात्मक टिप्पणी में कुछ ज्यादा ही प्रशंसा प्रतीत होती है,यह इतनी भी प्रशंसनीय रचना नहीं है, किन्तु मनोबल बढ़ाने के लिए मैं आपका आभारी हूं।सादर
19 May 2020 07:21 PM
अद्वितीय ! यथार्थ का सटीक चित्रण।
आपकी बेबाक प्रस्तुति का मैं कायल हो गया हूं।
प्रयास का साधुवाद !
अमन जी,आपका अनुमान सही हो सकता है, और सही ही हो, लेकिन जो सूचना साझा की गई हैं,देश, दुनिया को तो उसी के आधार पर अपनी राय बनानी पड़ती है।बस उसी के अनुसार मैं भी देख रहा हूं,सोच रहा हूं, टिप्पणी के लिए आभार व्यक्त करता हूं,सादर।