श्याम सुंदर जी,यह तो आपकी निजी जीवन का प्रसंग सामने आया है, जमाने में दुष्ट और कुटिल लोगों की कभी तो कभी नहीं रही, मुझे भी एक और किस्सा याद है, वह सज्जन घोड़े से अपनी जिवीका का उपार्जन करते थे, तथा अपने इस साथी से बहुत प्यार भी करते रहे, लेकिन कुछ लोगों को यह मजाक लगता था, उन्होंने उसकी परिक्रमा लेने का नाटक किया, और कहा उसके घर से संदेश आया है, घर पर बच्चा बिहार है, वह घर जाने लगा तो, घोड़े को खोल रहा था, साथियों ने उसे समझाया कर परसों तक लौट आना है, इसे यहां छोड़ जाओ,हम ख्याल रखेंगे, उसने भरोसा किया और चला गया, साथियों ने घोड़े को वह खाना नहीं दिया, जो उसके लिए रखा था,घोड़ा भुखा रहा, और जब मालिक लौटा तो,वह उसे देख, देख कर आंसू बहाने लगा, उसने दाना पानी दिया तो वह खाता रहा और मालिक को निहारता रहा, तब उनमें से एक अन्य साथी ने उसे बताया कि कैसे उसका दाना उसे ना देकर घास दे दिया था, और वह भूखा रहा,ना पानी पिया,बस एक टक तुम्हें ढूंढता रहा, यह घटना उसने मुझे बताई थी,वह मेरा भी प्रेमी था, और काम करने के लिए मेरे गांव में ही आया हुआ था, और उसने उसे जीवन पर्यन्त अपने साथ रखा, और सुखद या दुखद यह रहा कि दोनों की मृत्यु भी एक दो दिन के अंतराल में ही हो गई।बस आपके प्रसंग से स्मरण हो आया है।
जानवर का मनुष्य से प्रेम निश्छल एवं पवित्र होता है। जिसे अनुभव से ही जाना जा सकता है।
जानवर में भी मानवीय संवेदना देखी जा सकती है।
धन्यवाद !
लालच कभी किसी को नहीं छोड़ता है सबको निगल जाता है ।
धन्यवाद
धन के लालच में मनुष्य संवेदनहीन हो जाता है।
धन्यवाद !
आज के समय मे किसी का पता नहीं है कब कोई भरोसा तोड़ दे।
धन का लालच बड़े-बड़े भरोसोंं को तोड़कर रख देता है।
धन्यवाद !
संवेदनशील है, नमन।
धन्यवाद !